

























































चार मुए तो क्या मुआ जीवत कई हजार,,,,वीर बाल दिवस पर याद आए चार शाहेबजादे

डीजे न्यूज, धनबाद: चार मुए तो क्या मुआ जीवत कई हजार । शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर धनबाद में सिख समाज के द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुनानक पूरा गुरुद्वारा से चार शाहेबजादों की याद में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में संगत शामिल हुए। शोभायात्रा गुरुद्वारा से निकलकर पानी टंकी होते हुए बैंक मोड़ से मटकुरिया गुरुद्वारा पहुंची, जहाँ मटकुरिया गुरुद्वारा में सभी संगत ने गुरु का लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी उपस्थित रहे। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य सतपाल सिंह, रविंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, हरजीत सिंह, प्रितपाल सिंह अजमानी, हरभजन सिंह, लाल सिंह, सोनी सिंह, जगजीत सिंह, टिंकू गुरदीप सिंह, राजा सिंह, सम्मी सिंह, शैंकी सिंह, फ्रैंकी सिंह सहित सैंकड़ो की संख्या में संगत उपस्थित रहे।



