

























































चार क्विंटल कद्दु का वितरण
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): एमओसीपी दुकानदार समिति की ओर से शनिवार को छठव्रतियों के बीच लगभग चार क्विंटल कद्दू का वितरण किया गया। इस अवसर पर सिंदरी विधानसभा के पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी उपस्थित थी। उन्होंने छठव्रतियों को कद्दू दिए और छठी मैया से जनता एवं आम लोगों के स्वास्थ्य समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि वह अपने पति पूर्व विधायक इंद्रजीत के द्वारा शुरू किए गए इस परंपरा को निभा रही है।
छठ माता की कृपा है कि पति स्वस्थ हो रहे हैं। भगवान से कामना है की जल्द स्वस्थ होकर वह यहां पर आए और जनता की सेवा करें। यही हमारी छठ मैया से विनती है। मौके पर कुलदीप साव, मंटू रवानी, एसएस विश्वकर्मा, सुनील मोदक, प्रिंस साह, संतोष साह, मनबोध रवानी, सत्येंद्र सिंह, विश्वजीत महतो, हरे कृष्णा रवानी, पंकज सिंह, गौतम आदि थे।




