



चार जनवरी को पलौंजिया स्टेडियम में होगा सांसद खेल महोत्सव का समापन

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : बिरनी अंचल स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय पलौंजिया स्टेडियम मैदान में 4 जनवरी को कोडरमा लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक बरमसिया पंचायत के पूर्व मुखिया एवं पार्टी नेता प्रेमचंद कुशवाहा के आवास पर हुई।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियान के तहत आयोजित इस महोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, छऊ नृत्य और पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया है।
मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री व कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी भाग लेंगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की संभावना है।
बैठक में अनुमान लगाया गया कि कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता व खेल प्रेमी शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता जरीडीह मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने और संचालन जिला सोशल मीडिया प्रभारी सूरज कुमार मोदी ने किया।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, लक्ष्मण दास, मनोज सिंह, दिलीप दास, मुकेश यादव, निरंजन वर्मा, सत्येंद्र राउत, प्रवीण प्रभाकर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



