


















































चंपा नगर मेला : भक्ति और पर्यटन का संगम

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को बराकर तट पर काफी भीड़ रही।साथ ही बराकर धाम में भी काफी भीड़ रही। एक तो धार्मिक और दूसरी और जश्न। इस माहौल में गुरुवार को लोग जश्न में डूबे रहे। बराकर शिव मंदिर में स्नान दान को ले जहां भीड़ रही वही बराकर के किनारे बराकर धाम और चंपानगर में काफी भीड़ रही।

चंपानगर में मेला के अलावा नदी किनारे पिकनिक के लिए भी खासा उत्साह दिखा। कोई डीजे तो कोई अन्य संसाधन लेकर आए थे।यहां पिकनिक मनाने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था दिखाई दिया। मिट्टी के बर्तन के अलावा मांस, चिकन, सब्जी, मसाला आदि चीजें बिकती नजर आई। चम्पा नगर में मेला का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सँयुक्त रूप से किया। बराकर तट ओर तो पिकनिक की भीड़ थी जहां सपरिवार पहुंचकर पिकनिक का आनंद ले रहे थे। वहीं बराकर धाम में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी।यहां खासकर लोग स्नान दान के लिए पधारे थे। सुबह से लेकर दोपहर तक मन्दिर में काफी भीड़ रही। लोग बराकर नदी से जल लेकर पण्डितों से संकल्प करवा रहे थे। उसके बाद मंदिर में जलापर्ण कर रहे थे।चम्पानगर में स्थापित राधाकृष्ण की प्रतिमा को भी देखने काफी संख्या में लोग जुटे थे।पुजारी रामकिंकर उपाध्याय ने बताया कि चम्पानगर का ही मेला सबसे पुराना है। यहां कई सौ साल पहले से मेला लगता आ रहा है।राजाओं ने यहां मेला की शुरुआत की थी। मेला में शांति भंग न हो इसके लिए हर जगह वालंटियर को लगाया गया है। रात में ठंड से निजात दिलाने के लिए कोयला आदि प्रबंध किया गया है। सभी जगह मेला समितियां मुस्तैद दिख रही थी।



