

चंद्रवंशी महासभा के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष बने नंदलाल महामंत्री संजय
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): अखिल भारतीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा धनबाद जिला की बैठक शनिवार को डुमरा सामुदायिक भवन में हुई। महासभा की बाघमारा प्रखंड कमेटी पुनर्गठन को लेकर आयोजित बैठक के दौरान अध्यक्ष के लिए नंदलाल रवानी एवं रमेश रवानी तथा महामंत्री के लिए संजय रवानी एवं मटुकधारी रवानी ने दावेदारी पेश की। जिला समिति ने अध्यक्ष पद पर नंदलाल रवानी तथा महामंत्री के लिए संजय रवानी के नाम पर मुहर लगाई। उपाध्यक्ष रमेश रवानी तथा संयुक्त महामंत्री मटुकधारी रवानी को चुना गया। साथ ही जिला महिला समिति के गठन के लिए रजनी रवानी संयोजक तथा पुजा रवानी को सह संयोजक बनाया गया। बैठक में सर्वसम्मती से जिला युवा अध्यक्ष के लिए गोपाल स्वानी के नाम पर मोहर लगाया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद रवानी ने की। संचालन पूर्व जिला महामंत्री गुडू रवानी ने किया।
