
चंदनकियारी में हत्या कर शव नदी किनारे फेंका, जांच में जुटी पुलिस
डीजे न्यूज, चंदनकियारी, बोकारो : बोकारो जिले के बरमसिया ओपी के दामुडीह पंचायत स्थित सतीभीठा गांव में शनिवार सुबह एक 50 वर्षीय ग्रामीण दीपक उरांव का शव गवई नदी के किनारे एक ईंट भट्ठे के पास बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पर सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। डॉग स्क्वायड ने की जांच, पुलिस कर रही छानबीन घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया, जिसने घटनास्थल का मुआयना किया। बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि दीपक उरांव सरल स्वभाव का व्यक्ति था। अब तक किसी बाहरी व्यक्ति से उसकी दुश्मनी की कोई जानकारी नहीं मिली है।
बेटे ने दी आखिरी बार देखने की जानकारी
मृतक के 28 वर्षीय बड़े पुत्र ने पुलिस को बताया कि उसने शुक्रवार देर शाम अपने पिता को नदी किनारे टहलते हुए देखा था। इसके बाद से वह लापता थे और सुबह उनका शव बरामद हुआ।
गांव में दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच
ग्रामीण इलाके में सुनसान स्थान पर शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।