



चांदमारी में चहारदीवारी निर्माण कार्य का विरोध दूसरे दिन भी जारी

ट्रेंच कर रहे जेसीबी को लौटाया
प्रबंधन के समझाने के बाद भी नहीं माने ग्रामीण
डीजे न्यूज, धनसार(धनबाद): बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के चांदमारी आठ नंबर बस्ती के समीप खाली पड़े स्थान पर घेराबंदी कार्य का विरोध दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों ने कार्य कर रहे जेसीबी को भी रोक दिया। सूचना पर बस्ताकोला कोलियरी के पीओ चंद्रशेखर सिंह व प्रबंधक अभिषेक कुमार शर्मा कार्यस्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि यहां श्मशान नहीं बन रहा बल्कि पौधारोपण के लिए बाउंड्री किया जा रहा है।बावजूद इसके ग्रामीण नहीं मानें। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर वापस लौट गई। लोगों का आरोप है कि बीसीसीएल प्रबंधन साजिश के तहत इस स्थान पर श्मशान बनाने की योजना बना रहा है। कहा कि अगर पौधारोपण होगा तो हमलोग तैयार है लेकिन श्मशान नहीं बनने देगें। इधर पीओ चंद्रशेखर सिंह ने लोगों को पौधारोपण की गारंटी देते हुए लिखित देने की बात कही लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे है। इनलोगो का कहना है कि प्रबंधन केवल टालमटोल व झुठ बोलकर यहां श्मशान बनाने की योजना बना रहा है।लोगों ने एक स्वर में कहा कि किसी कीमत पर श्मशान घाट बनने का विरोध होगा। इस दौरान पीओ व ग्रामीणों मे तीखी बहस भी हुई। प्रबंधन द्वारा लिखित देने की बात पर भी लोग कार्यालय नहीं गए। जिससे बाउंड्री वाल का कार्य अधर में लटका हुआ है। विरोध करने वालों मे कमलेश तिवारी, प्रेम कुमार, अशोक कुमार, कौलेश्वर प्रजापति, आकाश रवानी, सुधीर विश्वकर्मा, गणेश सोनी, बजरंगी खटीक, छोटू यादव, सागर कुमार, गुड़िया देवी, लक्ष्मी देवी, बबिता देवी सहित अन्य थे।



