चांद कुइयां कॉलोनी के कई घरों में दौड़ा करंट

Advertisements

चांद कुइयां कॉलोनी के कई घरों में दौड़ा करंट

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): तिसरा थाना क्षेत्र के चांद कुइयां कॉलोनी के कई घरों में अचानक बिजली का करंट आ जाने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मजदूर नेता राधेश्याम वाल्मीकि ने इसकी सूचना कुइयां जीरो सिम बिजली विभाग के फोरमैन कैलाश सिंह को दी। कैलाश सिंह टीम के साथ कॉलोनी पहुंचे और पोल से लेकर कई जगह तार को ठीक किया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। बताते हैं कि कॉलोनी के कामता सिंह, बनवारी सिंह, राधेश्याम वाल्मीकि, पप्पू सिंह, धनंजय सिंह के घर एवं दीवार को छूने से करंट लगने लगा। दीवार के छत से लेकर सभी जगह खाली पैर में संपर्क करने पर शरीर में झनझनाहट महसूस होने लगा। इस संबंध में फोरमैन कैलाश सिंह ने बताया कि पिछले दिनों अचानक आकाशीय बिजली का प्रवाह होने से घरों का पंखा एवं फ्रिज, कूलर आदि जले हैं। संभवत शॉर्ट सर्किट के सहारे यह करंट आ रहा था। अपने स्तर से सभी जगह चेक किया गया है। तत्काल करंट नहीं आ रहा। फिर भी लोगों को अपने-अपने घरों में सावधानी बरतने की बात कही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top