चांद कुइया पंचायत में ग्राम सभा के माध्यम से विकास कार्यों को मिली गति

Advertisements

चांद कुइया पंचायत में ग्राम सभा के माध्यम से विकास कार्यों को मिली गति

डीजे न्यूज, तिसरा,धनबाद : बलियापुर प्रखंड के चांद कुइया पंचायत में मुखिया लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन कर डीएफटी फंड से पंचायत की मूलभूत समस्याओं के समाधान का निर्णय लिया गया। पिछले दो वर्षों से पंचायत को फंड नहीं मिलने के कारण विकास कार्य बाधित थे, जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी। अब फंड उपलब्ध होने के बाद पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह ने बताया कि डीएफटी फंड के तहत सबसे पहले भागरमपुर से चांद कुइया मोड़ तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा रानी रोड से महादाना बाबा दुर्गा मंदिर तक लगभग 400 मीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही लाल बांध और चिरकोनिया तालाब के विकास की भी तैयारी पूरी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के अलावा विधायक फंड से दुर्गा मंदिर में शेड निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में विधायक चंद्रदेव महतो से भी बातचीत हो चुकी है। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि वर्षों से बंद पड़े चांद कुइया संक्रामक अस्पताल को फिर से चालू कराने और वहां चल रहे कुत्तों के इलाज को बंद करने का मुद्दा भी विधायक के समक्ष रखा गया है, जिस पर विधायक ने विधानसभा में आवाज उठाने का भरोसा दिलाया है।

ग्राम सभा में मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह ने कहा कि पंचायत के हर टोला का समुचित विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। मौके पर श्याम सिंह, अमृत महतो, दिनेश कुमार, रानी देवी, नीलू कुमार महतो, पूनम कुमारी, बैजनाथ रजवार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top