चैनपुर थाना प्रभारी को एसीबी ने 30 हज़ार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

Advertisements

चैनपुर थाना प्रभारी को एसीबी ने 30 हज़ार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

 

तीन दिन पहले ही थानेदारी की कुर्सी संभाली थी

डीजे न्यूज, रांची :

गुमला जिले के चैनपुर थाना प्रभारी शैलेश कुमार को एसीबी ने 30 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। तीन दिन पहले ही उन्होंने थानेदारी की कुर्सी संभाली थी। यह घटना सवाल खड़े करती है कि कैसे सिस्टम में भ्रष्टाचार इतना गहरा हो गया है।

चैनपुर थाना प्रभारी शैलेश कुमार को ACB ने 30 हज़ार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। तीन दिन पहले ही उन्होंने थानेदारी की कुर्सी संभाली थी। मतलब कुर्सी गरम भी नहीं हुई थी और वसूली की फाइल खुल गई।

इस घटना ने सिस्टम की पोल खोल दी है, जहां कुर्सी पहले बिकती है और फिर उस कुर्सी पर बैठकर जनता को बेचा जाता है। यहाँ ईमानदारी नौकरी का हिस्सा नहीं, बल्कि एक वैकल्पिक शौक बन चुकी है, जो बहुत कम लोगों को आता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top