
चैंबर ऑफ कॉमर्स गिरिडीह की गुरुवार को होगी आम बैठक, साइबर अपराध पर विशेषज्ञ देंगे प्रेजेंटेशन
डीसी, एसपी भी होंगे शामिल, भविष्य की रणनीतियों पर भी होगा मंथन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की आम बैठक आगामी 6 मार्च, गुरुवार को श्री श्याम भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू होगी, जिसमें चैंबर की भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बैठक में एचडीएफसी बैंक द्वारा स्वच्छ लघु एवं मध्यम व्यवसाय और उद्योगों के लिए केंद्र सरकार और बैंक द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान बैंक के अधिकारी व्यवसायियों को नवीन योजनाओं से अवगत कराएंगे।
साइबर अपराध पर विशेष प्रेजेंटेशन
बैठक के बाद दिल्ली के एक विशेषज्ञ द्वारा फेडरेशन के सदस्यों को साइबर अपराध के नए-नए तरीकों और उनसे बचाव के उपायों पर एक विशेष प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए यह सत्र चैंबर के सदस्यों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा।
वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद
निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि इस अवसर पर गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी, अनुमंडल दंडाधिकारी के साथ गिरिडीह साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक और उनके सहकर्मी भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक के समापन पर दोपहर 1:30 बजे स्वरुचि भोज का आयोजन किया जाएगा।
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अधिक से अधिक सदस्यों से बैठक में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।