चाइबासा के कराईकेला में लव पूर्ति की स्मृति में लगा रक्तदान शिविर, 62 यूनिट रक्त संग्रह

Advertisements

चाइबासा के कराईकेला में लव पूर्ति की स्मृति में लगा रक्तदान शिविर, 62 यूनिट रक्त संग्रह

डीजे न्यूज, बंदगांव, चाइबासा : सुमिता होता फाउंडेशन द्वारा स्व. लव पूर्ति की स्मृति में रविवार को कराईकेला पंचायत भवन में 8वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 62 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।

शिविर का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, स्व. लव पूर्ति की धर्मपत्नी मधु पूर्ति, मुखिया कुश पूर्ति, ग्रामीण चिकित्सा संघ के अध्यक्ष जे.जे. सारंगी, तीरथ जामुदा और शेष नारायण लाल ने स्व. सुमिता होता एवं स्व. लव पूर्ति के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।

 

रक्तदान से बढ़ती है समाज सेवा की भावना : मिथुन गागराई

मुख्य अतिथि मिथुन गागराई ने कहा कि “रक्तदान एक महादान है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान करने से न सिर्फ जरूरतमंद की जान बचती है, बल्कि इससे स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। सभी स्वस्थ युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग रक्तदान करने में हिचकते हैं, जबकि यह पूरी तरह सुरक्षित है। सभी को रक्तदान के प्रति जागरूक होना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

 

रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिथुन गागराई ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।

चाईबासा ब्लड बैंक की टीम ने किया रक्त संग्रह

शिविर में चाईबासा ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया। ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

 

शिविर में उपस्थित प्रमुख लोग :

इस अवसर पर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, झामुमो नेता दिनेश जेना, कुश पूर्ति, आदित्य महतो, राजेश गुप्ता, विनय प्रधान, सिंगराई जोंको, अमर बोदरा, मनोज डांगील, फणीभूषण महतो, अरूप चटर्जी, राकेश त्रिपाठी, लाल बाबू दास, शिवा महतो, गर्दी दौराई, श्रवणो नायक, अमित कुमार प्रजापति सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

रक्तदान से मिलती है नई ज़िंदगी – कुश पूर्ति

मुखिया कुश पूर्ति ने कहा कि रक्तदान एक मानवीय सेवा है जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को जागरूक होकर नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की जिंदगी बचाने में मदद मिल सके।

 

कार्यक्रम के अंत में सदानंद होता ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों और अतिथियों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top