



























































चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने के खिलाफ भाजपा ने दुमका में किया प्रदर्शन

गरीब आदिवासी बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वाली यह सरकार अपनी नैतिकता खो चुकी : गौरवकांत
डीजे न्यूज, दुमका : भारतीय जनता पार्टी, दुमका जिला इकाई की ओर से मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित गरीब आदिवासी बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने जैसी शर्मनाक और अमानवीय घटना के विरोध में तथा राज्य के स्वास्थ्य विभाग में फैले व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोजित किया गया।
धरना के दौरान वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सरकार के शासनकाल में झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। अस्पतालों में गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है, जबकि भ्रष्ट अधिकारी और असंवेदनशील मंत्री मौन बने बैठे हैं। चाईबासा की यह भयावह घटना राज्य सरकार की नाकामी और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।
जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि गरीब आदिवासी बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वाली यह सरकार अपनी नैतिकता खो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग में फैला भ्रष्टाचार अब लोगों की जान लेने पर उतर आया है। भाजपा इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
भारतीय जनता पार्टी ने महामहिम राज्यपाल से प्रमुख मांगें रखीं —
1. चाईबासा सदर अस्पताल के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।
2. पूरे मामले की सीटिंग जज या सीबीआई से उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
3. भ्रष्ट एवं असंवेदनशील स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
4. राज्य के सभी ब्लड बैंकों और अस्पतालों की व्यापक जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसी भयावह घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
धरना प्रदर्शन के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल के नाम दुमका उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस पूरे प्रकरण पर कठोर कार्रवाई करने और दोषियों को शीघ्र दंडित करने की मांग की गई।



