चाईबासा में दो उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस ने बड़ी साजिश की नाकाम 

Advertisements

चाईबासा में दो उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस ने बड़ी साजिश की नाकाम 

डीजे न्यूज, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगाँव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये उग्रवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनकी साजिश नाकाम हो गई।

छापामारी के दौरान हुई गिरफ्तारी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के सदस्य बंदगाँव क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसी आधार पर 2 अप्रैल को कटवा मोड़ के पास छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे तेज गति से भागने लगे। सशस्त्र बलों की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया।

 

गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों की पहचान गोपाल बोडोन्दियार (23 वर्ष, निवासी तोबगा, थाना अड़की, जिला खूंटी) और अल्फेट होलोंग पूर्ति (20 वर्ष, निवासी कुनुनूम, थाना बंदगाँव, जिला पश्चिमी सिंहभूम) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने पीएलएफआई से जुड़े होने की बात स्वीकार की है।

पुलिस ने बरामद किए ये सामान

तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से

 पीएलएफआई की चंदा रसीद

 सादा लेटर पैड

 दो चाकू

 बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल

 दो मोबाइल फोन

बरामद किए हैं।

एक का आपराधिक इतिहास, दूसरा पहली बार गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, गोपाल बोडोन्दियार के खिलाफ खूंटी और चाईबासा जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और सीएलए एक्ट के तहत केस शामिल हैं। वहीं, अल्फेट होलोंग पूर्ति का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।

पुलिस जांच में जुटी, अन्य साथियों की तलाश जारी

पुलिस अब गिरफ्तार उग्रवादियों के अन्य साथियों का पता लगाने और उनकी पूरी नेटवर्किंग को ध्वस्त करने में जुटी है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई उग्रवादी संगठनों के खिलाफ बड़ी सफलता है और इससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial