
चाईबासा के सुबानसाई हनुटोटा में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को किया सम्मानित
डीजे न्यूज, बंदगांव, चाईबासा :
बंदगांव प्रखंड के सुबानसाई हनुटोटा आमबगान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई उपस्थित रहे, जबकि हुडंगदा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई और झारखंड आंदोलनकारी सुखलाल महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
खेल से होता है मानसिक और सामाजिक विकास : मिथुन गागराई
मुख्य अतिथि मिथुन गागराई ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद से युवाओं का मानसिक विकास होता है और इससे आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी।
मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मंच मिलता है और वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाते हैं।
विजेताओं ने किया शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता में कई रोचक खेल आयोजित किए गए, जिनमें साइकिल रेस, दौड़, जूता रेस, स्लो मोटर साइकिल रेस और अन्य पारंपरिक खेल शामिल थे।
प्रमुख विजेता इस प्रकार हैं:
साइकिल रेस: प्रथम – चमक दोराय, द्वितीय – शंकर बोदरा
बच्चों की दौड़: वासु, अंसु
बच्चियों की दौड़: सपना, संगीता
रेलगाड़ी रेस: तुराम, कृष्णा
जूता रेस (युवा वर्ग): शिवा बोदरा, गांधी मोहन
बूढ़ों की दौड़ : एसके बोदरा, बंगाली दोराय
स्लो मोटर साइकिल रेस: मोटो हेम्ब्रम, जोगेन नाग
विजेताओं को मिला पुरस्कार
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की सफलता में युवाओं की भागीदारी
कार्यक्रम की सफलता में सोनू महतो (अध्यक्ष), राकेश महतो, अभिषेक महतो, आर्यन महतो, राहुल महतो, अजय महतो, हरसिंह महतो, राजाराम महतो, दीपक महतो और नीलकंठ कटियार का अहम योगदान रहा।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।