
चाईबासा के नकटी हाट बाजार को स्वच्छ बनाने के लिए समिति गठित, सफाई शुल्क वसूली का निर्णय
डीजे न्यूज, बंदगांव, चाईबासा : नकटी ग्राम में सोमवार को हाट बाजार की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम मुंडा वीरसिंह गागराई ने की। बैठक में मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, मानकी दियुरी गागराई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
साप्ताहिक सफाई अभियान चलाने का निर्णय
बैठक में सर्वसम्मति से नकटी बाजार ग्राम सभा स्वच्छता समिति का गठन किया गया। निर्णय लिया गया कि हर मंगलवार को लगने वाले हाट के बाद होने वाली गंदगी की सफाई के लिए सभी दुकानदारों से सफाई शुल्क लिया जाएगा। समिति के माध्यम से नियमित रूप से सफाई अभियान चलाकर हाट को स्वच्छ बनाया जाएगा।
हाट को मॉडल बाजार बनाने की पहल
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा कि हाट की स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है। स्वच्छ हाट से बीमारियों से बचाव होगा और लोग स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि हाट को एक आदर्श बाजार के रूप में विकसित करने के लिए वह विधायक सुखराम उरांव से मिलकर मांग करेंगे।
ग्रामीणों ने किया सहयोग का वादा
ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने देने का वादा किया। सभी ने कहा कि सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए वे समिति के साथ मिलकर काम करेंगे।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में ग्राम मुंडा वीरसिंह गागराई, मिथुन गागराई, मानकी दियुरी गागराई सहित गांव के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।