
चाईबासा के जटाधारी शिवालय में महाशिवरात्रि पर भंडारा, सैकड़ों भक्तों ने लिया प्रसाद
डीजे न्यूज, बंदगांव, पश्चिमी सिंहभूम : कराईकेला पंचायत के साहू टोला के समीप नदी पार स्थित जटाधारी शिवालय में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। इस भंडारे में पुरानाडीह, कराईकेला, साहू टोला, सीतार चौक, बरड़ीह समेत दर्जनों गांवों से आए सैकड़ों शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
हर वर्ष की भांति हुआ भंडारा आयोजन
इस मौके पर कांग्रेसी नेता सह बीस सूत्री सदस्य महेश प्रसाद साहू ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के दूसरे दिन महा भंडारा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिवालय परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य पूजा-अर्चना के साथ भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन एक परंपरा बन गई है।
पंचायत के उप मुखिया प्रकाश साहू ने कहा कि जटाधारी शिवालय में भगवान भोलेनाथ के प्रति भक्तों की गहरी आस्था है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में की गई मन्नतें पूरी होती हैं, इसी कारण दूर-दराज से लोग पूजा-अर्चना के लिए यहां आते हैं।
भक्तों ने किया सहयोग
भंडारे के सफल आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर रतन साहू, महेश प्रसाद साहू, अरुण साहू, श्रवण नायक, प्रकाश साहू, दयतारी साहू, आनंदो साहू, तारिणी साहू, बादल साहू, डमरू साहू, कृष्णा साहू, उदय नारायण साहू, महंगी साहू, राजा साहू, विक्की साहू, राहुल साहू, आलोक साहू, संजय साहू, विजय साहू, अमरेश साहू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सैकड़ों भक्तों ने लिया प्रसाद
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। इस भव्य आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और सामाजिक एकता को और मजबूत किया।