चाईबासा बाल सुधार गृह में हिंसा, सुरक्षाकर्मियों पर हमला, कई बंदी फरार

Advertisements

चाईबासा बाल सुधार गृह में हिंसा, सुरक्षाकर्मियों पर हमला, कई बंदी फरार
डीजे न्यूज, चाईबासा: चाईबासा स्थित संप्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) में मंगलवार देर शाम बाल बंदियों ने जमकर हंगामा किया और सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया और गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दर्जनों बाल बंदी फरार हो चुके हैं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव तत्काल संप्रेक्षण गृह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
कैसे भड़का विवाद?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शाम के समय बाल बंदी संप्रेक्षण गृह के अंदर खेल रहे थे, इसी दौरान आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई। इसके बाद बंदी उग्र हो गए और सुरक्षाकर्मियों पर हमला करते हुए संप्रेक्षण गृह का गेट तोड़ दिया।
फरार बंदियों की तलाश तेज
फरार हुए बाल बंदियों की तलाश के लिए पुलिस ने सघन अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top