बुजुर्ग ने लगाई मूल सेवा पुस्तिका रिलीज करने की गुहार

Advertisements

बुजुर्ग ने लगाई मूल सेवा पुस्तिका रिलीज करने की गुहार

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग  नियाज अहमद ने आमजनों की समस्याएं सुनी।

इसमें बलियापुर अंचल के सेवानिवृत्त राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि 14 महिने पहले वे सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनके पेंशन स्वीकृति हेतु पेंशन प्रपत्र एवं मूल सेवा पुस्तिका अंचल के नाजिर ने चार महीनों से अपने पास रोक कर रखा है। इसके कारण पुरे परिवार को आर्थिक एवं मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभी दस्तावेज‌ रिलीज करने की गुहार लगाई।

इसके अलावा जनता दरबार में घर आने-जाने वाले रास्ते के बंद कर देने, राजपूत बस्ती में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने, तोपचांची प्रखंड के‌ कोरकोटा पंचायत के मुखिया व जल सहिया द्वारा पानी वितरण बंद कर देने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top