



बुजुर्ग ने की सदर अस्पताल के लिए अधीग्रहित जमीन पर कब्जा करने की शिकायत

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए आमजनों की शिकायत सुनी।
जनता दरबार में कस्तूरबा नगर के एक बुजुर्ग ने सदर अस्पताल के लिए अधीग्रहित जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन पर अविभाजित बिहार के समय से जेल प्रशासन का कब्जा था। इसके बाद सदर अस्पताल के लिए उक्त जमीन का अधिग्रहण किया गया। तत्पश्चात जब झारखंड राज्य की स्थापना हुई तो उक्त जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति ने कब्जा कर लिया। मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने उक्त मामले की तुरंत जांच करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में धनसार के एक दिव्यांग गुमटी संचालक ने उपायुक्त को बताया कि कुछ भू-माफियाओं द्वारा उनके साथ मारपीट कर, धमकी देकर, उनकी गुमटी को तोड़ने का प्रयास विगत कई दिनों से किया जा रहा है। जबकि पूरे परिवार के जीविकापार्जन के लिए यही एकमात्र दुकान है। उन्होंने बताया कि उनकी गुमटी सरकारी भूमि पर है। भू-माफिया उन्हें हटाकर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं।
वहीं मनईटांड छठ तालाब से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने जमीन रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा किया था। किंतु किसी कारणवश जमीन मालिक के मना करने पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई। उन्होंने रजिस्ट्रेशन फीस के रिफंड की गुहार लगाई।
जनता दरबार में रेल परियोजना के तहत अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा नहीं मिलने, सरकार द्वारा दिए गए बीज ग्रामीणों को नहीं देकर बाजार में बेचने, एनएच 2 में अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा नहीं मिलने, भुदा के महावीर नगर में भूमाफियाओं की मिली भगत से तालाब की खरीद बिक्री करवाने सहित अन्य मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने आम जनों की समस्या का समाधान करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
जनता दरबार में प्रभारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद भी मौजूद थे।
