बुजुर्ग को मिला ओल्ड एज होम में आश्रय

Advertisements

बुजुर्ग को मिला ओल्ड एज होम में आश्रय
डीजे न्यूज, धनबाद:  शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) से 63 वर्षीय बुजुर्ग  दिलीप बाउरी को सबलपुर स्थित ओल्ड एज होम में आश्रय मिला।
दरअसल, उपायुक्त को जानकारी मिली कि जोड़ापोखर के रहने वाले दिलीप लगभग साल भर से अस्पताल में रहते हैं। उनके तीन बेटे हैं, लेकिन कोई उन्हें अपने पास रखना नहीं चाहते। बेटों ने इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। भर्ती कराने के बाद अबतक एक भी बेटा उन्हें देखने तक नहीं आया।
मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप को बुजुर्ग के रहने के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सबलपुर ओल्ड एज होम के संचालक मोहम्मद नौशाद गद्दी से संपर्क किया। संचालक ने अस्पताल जाकर जांच पड़ताल की और बुजुर्ग को भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद के एंबुलेंस से ओल्ड एज होम पहुंचाया। वहां उन्हें बेड प्रदान कर उनके रहने और खान-पान की व्यवस्था की।
मौके पर डॉ सुमन कुमार, आश्रम के सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top