बस्ताकोला में खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन, 12 टीमों ने दिखाई प्रतिभा

Advertisements

बस्ताकोला में खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन,

12 टीमों ने दिखाई प्रतिभा
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में बस्ताकोला कोलियरी के 3/4 इंकलाइन में गुरुवार को 58वीं क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फ्रेश एयर बेस तथा रेस्क्यू और रिकवरी इवेंट्स पर आधारित प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 10 टीमें बीसीसीएल, 1 टाटा स्टील तथा 1 सेल से थीं।

बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने सभी टीमों का स्वागत किया और प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
निर्णायक के रूप में डीजीएमएस के निदेशक डॉ. सागेश कुमार एम.आर. उपस्थित थे। उनके साथ डीजीएमएस के अन्य अधिकारी भी निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे। सुरक्षा विभाग के महाप्रबंधक अरुण कुमार ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सभी टीमों ने उत्साह और जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और दर्शकों ने पूरे आयोजन का भरपूर आनंद उठाया। बस्ताकोला कोलियरी के अधिकारियों ने एमआरएस अधिकारियों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top