

























































बस्ताकोला में 15 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी

हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):धनसार थाना क्षेत्र के इस्ट बस्ताकोला में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने 15 वर्षीय नीतीश कुमार की हत्या कर दी। उसका शव इस्ट बस्ताकोला स्थित एक बिजली के खंभे के नीचे पड़ा हुआ मिला है।
उसका सिर बुरी तरह लहूलुहान है
सूचना पाकर धनबाद डीएसपी नौशाद आलम व धनसार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस शव की जांच कर मौत के कारणों का पता लगाने मे जुटी गई है। नितीश इस्ट बस्ताकोला में ही रहता था।
हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग
शुक्रवार सुबह कुछ लोगों की नजर नीतीश के शव पर पड़ी। लोगों की सूचना पर नीतीश के पिता हीरा साव, मां रिंकी देवी, नाना गोपाल साव घटनास्थल पर पहुंचकर शव से लिपटकर रोने लगे। मां ने पुलिस से अपने बेटे की हत्या होने की बात कहते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। वहीं मामले की छानबीन के लिए पुलिस डॉग स्क्वाड का सहयोग ले रही है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।



