

बस्ताकोला क्षेत्र “चल बंदनी” पुरस्कार से सम्मानित
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): मुख्यालय स्तर पर बुधवार को आयोजित राजभाषा तिमाही समीक्षा बैठक में बस्ताकोला क्षेत्र को गत तीन माहों में राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने प्रदान किया।
इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि हिंदी केवल राजभाषा नहीं, बल्कि हमारी कार्य संस्कृति और एकता की पहचान है। उन्होंने बस्ताकोला क्षेत्र की टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास कंपनी में हिंदी के प्रचार-प्रसार को और गति देंगे।
बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा एवं राजभाषा कार्यान्वयन टीम ने इस सम्मान को हिंदी के प्रति अपनी निष्ठा का परिणाम बताया और भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया।
