

बस्ताकोला जीएम ने दुःखहरणी मंदिर में की पूजा-अर्चना,
पूजा और आस्था से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है: जीएम
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा मंगलवार को झरिया के दुखहरणी मंदिर पहुंचे। उन्होंने मां के दरबार में मत्था टेका और विधिवत पूजा-अर्चना की । पंडितजी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन सम्पन्न कराया। पूजा के दौरान नारियल, फल, पुष्प एवं अन्य सामग्री अर्पित कर माँ दुःखहरणी से आशीर्वाद प्राप्त किया I जीएम ने क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की ताकि बस्ताकोला क्षेत्र-9 के खदानों में कोई दुर्घटना न हो और कोयला उत्पादन का कार्य सुरक्षित एवं सुगमतापूर्वक चलता रहें। जीएम ने कहा कि पूजा और आस्था से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और कार्यक्षेत्र में शांति एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है । पूजा-अर्चना के बाद उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी माँ दुःखहरणी से आशीर्वाद लिया और प्रसाद वितरण किया गया ।
मौके पर अपर महाप्रबंधक तुनेश्वर पासवान, क्षेत्रीय प्रबंधक (मा.सं) सम्भ्रांत पाण्डेय, परियोजना पदाधिकारी कमलाकांत सिंह, क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी अजय कुमार, क्षेत्रीय योजना अधिकारी अशोक कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
