बस स्टैंड वहीं रहेगा जहां वर्तमान में है: विधायक राज सिन्हा, बरटांड़ में इंटर स्टेट बस टर्मिनल के लिए पहले से ही 22 एकड़ भूमि उपलब्ध है: विधायक राज

Advertisements

बस स्टैंड वहीं रहेगा जहां वर्तमान में है: विधायक राज सिन्हा,

बरटांड़ में इंटर स्टेट बस टर्मिनल के लिए पहले से ही 22 एकड़ भूमि उपलब्ध है: विधायक राज

डीजे न्यूज, धनबाद: सचेतक सह धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बस स्टैंड को लेकर फैलाई जा रहे अफवाह पर कहा कि जनता जहां चाहेगी बस स्टैंड वहीं बनेगा। विधायक राज बुधवार को अपने जगजीवन नगर स्थित आवासीय कार्यालय में *इंटर स्टेट बस टर्मिनल*
*एवं बरटांड बस स्टैंड* प्रकरण को लेकर पत्रकारों से मुखातिब थे। विधायक ने कहा कि बस स्टैंड वहीं रहेगा जहाँ वर्तमान में है” और यह काफी पहले से तय है।
धनबाद के बरटांड़ बस स्टैंड को लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से झूठी और भ्रामक जानकारियाँ फैलाई जा रही हैं, जिससे आम जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
विधायक ने कहा: “बरटांड़ में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) के लिए पहले से ही लगभग 22 एकड़ भूमि उपलब्ध है। ऐसे में जब पूरी जमीन बरटांड़ में है, तो फिर कतरास में केवल 12 एकड़ भूमि स्थानांतरित करने की क्या आवश्यकता है?”
विधायक ने बताया कि उन्होंने इस विषय पर धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन से 20 -22 दिन पूर्व ही विस्तार पूर्वक चर्चा की है। इस बातचीत के क्रम में उपायुक्त ने न केवल मामले को गंभीरता से लिया, बल्कि यह भी आश्वासन दिया की,”11 अक्टूबर को वे स्वयं बरटांड़ बस स्टैंड का स्थल निरीक्षण करेंगे और आवश्यकता अनुसार उसे विकसित किया जायेगा। पूरी स्पष्टता के साथ कहा कि बस स्टैंड वहीं रहेगा जहाँ वह वर्तमान में स्थित है।”
विधायक ने कहा कि, धनबाद कि
जनता की भावना सर्वोपरी है और बिल्कुल उसी अनुरूप कार्य होगा।
विधायक ने कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मैं धनबाद की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि बस स्टैंड को कहीं और लेकर नहीं जाया जा रहा है जहां हैं वहीं रहेगा। जो लोग सोशल मीडिया पर भ्रम फैला रहे हैं, वे केवल जनता को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।” जनता की सुविधा और राय के आधार पर ही कोई भी निर्णय लिया जाएगा।
विधायक ने कहा कि धनबाद के विकास में किसी भी तरह की राजनीति या अफवाह की कोई जगह नहीं है। जनता की आवश्यकता, भावना और सुविधा सर्वोपरि है। बरटांड़ बस स्टैंड का स्थान नहीं बदलेगा। उन्होंने सीधे तौर पर यह भी कहा कि, जनता के हित और सुविधा के लिए पहले भी संघर्ष और आंदोलन किया है और आवश्यकता पड़ने पर पुनः करने को पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार हूं।
प्रेस वार्ता में  धनबाद महानगर  भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण राय, जिला महामंत्री मानस प्रसून, जिला मंत्री सह मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, जिला मंत्री रीता यादव, मंडल अध्यक्ष राजाराम दत्ता, किशोर मंडल, मनोज मालाकार, निर्मल प्रधान, मदन तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top