बरवाअड्डा-राजगंज रोड पर डीबीडी पेट्रोल पंप में फायरिंग, बाल-बाल बचे मैनेजर, दो खोखा बरामद, एसपी ने की तहकीकात

Advertisements

बरवाअड्डा-राजगंज रोड पर डीबीडी पेट्रोल पंप में फायरिंग, बाल-बाल बचे मैनेजर, दो खोखा बरामद, एसपी ने की तहकीकात
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): बरवाअड्डा-राजगंज रोड स्थित चाली बंगला के पास डीबीडी पेट्रोल पंप पर मंगलवार दोपहर तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने फिल्मी अंदाज में फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना के दौरान पंपकर्मी तेल देने में व्यस्त थे। हमलावरों ने एक और गोली हवाई फायर की और फरार हो गए। अचानक हुई वारदात से पूरे पंप परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
सूचना मिलते ही धनबाद एसपी घटनास्थल पर पहुंचे जांच पड़ताल की। एसपी ने पंप मैनेजर सहित कर्मियों से जानकारी हासिल की। अपराधकर्मियों के आने-जाने वाली रास्तों के बारे में पूछताछ की। एसपी ने कार्यालय में लगे डीबीआर को जांच के लिए जब्त किया। मौके से गोली के दो खोखा बरामद हुआ है। पुलिस खोखे को जब्त कर लिया है।  राजगंज थाना की पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर बारीकी से जांच शुरू कर दी है।
पंप के मैनेजर शंभू प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि मोटरसाइकिल सवारों में से एक युवक मैनेजर ऑफिस के पास पहुंचा और अचानक गोली चला दी। संयोगवश वह बाल-बाल बच गए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top