Advertisements


बरोरा बस्ती के ग्रामीणों ने रोका परिवहन कार्य
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बरोरा बस्ती के ग्रामीणों ने सोमवार को संजय उद्योग आउटसोर्सिंग परियोजना में परिवहन कार्य ठप कर दिया। वे सीआइएस एफ के द्वारा ग्रामीण पथ को बंद किए जाने का विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि इसी पथ से आवागमन होता है। बीसीसीएल इस मार्ग का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टिंग के लिए करने लगी। भारी वाहनों के चलने से पिच रोड अब जर्जर हो गया है। ऊपर से कंपनी ने इस मार्ग से ग्रामीणो की आवाजाही पर रोक लगा दी है। लगभग तीन घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग बाधित रहने के बाद जीएम पीयूष किशोर ने मुखिया प्रतिनिधि देवानंद साव से दूरभाष पर बात की और सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन खत्म हुआ। विनोद साव, संतोष महतो सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।
