
बरकाकाना स्टेशन के बदले रांची रोड स्टेशन पर 03 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव
डीजे न्यूज, धनबाद:
रेल यातायात की स्थिति में सुधार एवं ट्रेनों के परिचालन समय को निकट भविष्य में कम करने के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव अस्थायी रूप से बरकाकाना स्टेशन के स्थान पर रांची रोड स्टेशन पर दिया जाएगा। देखिए
गाड़ी सं., गाड़ी का नाम, रांची रोड स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान तथा प्रभावित तिथि का विवरण।
19607 कोलकाता- मदार एक्सप्रेस, 20.00 बजे आगमन, 20.05 बजे प्रस्थान, 31 जुलाई से।
19608मदार- कोलकाता एक्सप्रेस,06.50, 06.55, 30 जुलाई से।
19413अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस, 06.50, 06.55, 01 अगस्त से।
19414कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस,20.00, 20.05, 26 जुलाई से।
13025हावड़ा – भोपाल एक्सप्रेस, 19.10, 19.15, जुलाई से ।
13025भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस,06.50, 06.55, 31 जुलाई से।
इसके परिणामस्वरूप, बरकाकाना स्टेशन पर रिवर्सल में लगने वाले अतिरिक्त समय की आवश्यकता नहीं रहेगी, जिससे गाड़ियों के संचालन में समय की बचत होगी। साथ ही, उक्त ट्रेनों के बरकाकाना स्टेशन पर न रुकने के कारण अन्य मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर एवं मालगाड़ियों के लिए प्लेटफॉर्म की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे रेल परिचालन और अधिक सुगम एवं समयबद्ध हो सकेगा। रांची रोड स्टेशन पर उक्त ट्रेनों के ठहराव की सुविधा प्रदान किए जाने से रामगढ़ जिले के यात्रियों को एक नई सुविधा प्राप्त होगी।