ब्रेन हंट ओलंपियाड के विजेताओं को किया गया सम्मानित

Advertisements

ब्रेन हंट ओलंपियाड के विजेताओं को किया गया सम्मानित

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद):राजगंज के संत मैथ्यूज हाई स्कूल में गुरूवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान ब्रेन हंट ओलंपियाड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर हौसला आफजाई की गई।
फ्यूचर सेंस एजुकेशन गिरिडीह की ओर से  संत मैथ्यूज हाई स्कूल में ब्रेन हंट ओलंपियाड का आयोजन किया था, जिसका रिजल्ट जारी किया गया।
स्कूल के निदेशक रवींद्र चंद्र दे एवं  प्राचार्य राहुल कुमार दे ने बच्चों से कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं से प्रतिभागियों को भविष्य में बेहतर करने की सीख मिलती है। पहली से 10 वीं क्लास तक के लगभग साढ़े चार सौ बच्चों ने इसमें भाग लिया था। परीक्षा में फर्स्ट और सेकेंड स्थान लाने वाले सभी क्लास के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया। ओलिंपियाड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दिशा दे, ऋषभ कुमार, अनन्या गोस्वामी, अंशु कुमारी, रिया कुमारी, मिशा भारती, आयुष हांसदा, अनोखी साव, सीमा कुमारी, सोनालिका मोदक, पीहू कुमारी, शगुन रजवार, मनीष गोराई, राज कुमार दास, आदर्श कुमार मंडल, तृप्ती पॉल, अंतरा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सोनाली कुमारी,  कृष्णा कुमार समेत कई बच्चे शामिल रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top