



ब्रेकिंग:- मुराईडीह कॉलोनी में अपराधियों का तांडव, बिजली घर में धावा बोल कर्मियों के साथ की मारपीट, बंधक बनाकर लाखों रुपये मूल्य की केबल काटकर चलते बने
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):
बीसीसीएल के मुराईडीह आवासीय कॉलोनी स्थित बिजली घर में नकाबपोश अपराधियों के दल ने मंगलवार देर रात जमकर तांडव मचाया। अपराधियों ने दीवार में सेंधमारी कर बिजली घर के अंदर घुसे। वहां कार्यरत कर्मियों के साथ मारपीट की फिर सभी को बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने 60 फीट केबल काटकर चलते बने। केबल की कीमत लाखों रुपये आंकी ग ई है। जाते-जाते अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।


अपराधियों के जाने के बाद किसी तरह कर्मियों ने अपने को बंधक मुक्त किया और घटना की जानकारी प्रबंधन को दी। बुधवार को बरोरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कर्मियों से बात कर घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की। पुलिस तहकीकात में जुट ग ई है।बीसीसीएल के अधिकारियों ने भी जानकारी ली। घटना के बाद से आवासीय कॉलोनी में बिजली गुल है। इधर घटना के बाद से कर्मियों में दहशत का माहौल है।
