

ब्रेकिंग:- जोगता में भू-धंसान, एक घर जमींदोज, गैस रिसाव, हड़कंप
डीजे न्यूज, सिजुआ (धनबाद):
बीसीसीएल के मोदीडीह कोलियरी अंर्तगत नया श्यामबाजार में सोमवार अहले सुबह भू-धंसान की घटना हुई। इस घटना में एडवेस्टस सीट व खपरैल से निर्मित एक घर जमींदोज हो गया, जबकि दो अन्य घरों की दीवारों में दरारें पड़ ग ई। मोहल्ले की पथ पर भी दरारें पड़ी है। जमीन के अंदर से हो रही गैस रिसाव से मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि घटना में जानमाल की नुकसान होने की सूचना नहीं है।
लोगों के मुताबिक बीसीसीएल द्वारा पूर्व में किए गए कोयला खनन और लगातार हो रही बारिश तथा पानी के रिसाव के चलते यह घटना हुई है।
इधर बीसीसीएल समुचित व्यवस्था की तैयारी करने में जुट ग ई है। प्रभावित क्षेत्र में कई स्थलों को डोज़रिंग कर जमीन को समतल करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है, ताकि आगे किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
बाघमारा विधायक ने लिया जायजा
घटना की सूचना पाकर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो प्रभावित मोहल्ला पहुंचे । उन्होंने भू धंसान स्थल का निरीक्षण किया। प्रभावितों से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। विधायक ने बीसीसीएल के अधिकारी से दूरभाष पर बात कर तत्काल उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस से भी बात की। विधायक ने कहा कि जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए प्रबंधक आवश्यक कार्रवाई शुरू करें।
