बरारी लालधौड़ा के ग्रामीणों को झरिया विधानसभा में बसाएं

Advertisements

बरारी लालधौड़ा के ग्रामीणों को झरिया विधानसभा में बसाएं
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
बीसीसीएल के लोदन क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा  भुलनबरारी में संचालित परियोजना विस्तारीकरण को लेकर बरारी छाता धौड़ा के ग्रामीणों को मोहल्ला खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है।  इसके विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया और गुरुवार को दुर्गा मंदिर में ग्रामीणों के संग जनता मजदूर संघ (बच्चा) गुट ने बैठक की। संघ के महामंत्री गुड्डु सिंह ने कहा की परियोजना विस्तारीकरण के लिए बीसीसीएल जबतक ग्रामीणों की मांग के अनुसार विस्थापित नहीं करेगा तब तक एक भी ग्रामीण नहीं हटेगे। उन्होंने कहा कि 100 वर्ष पुराना दुर्गा मंदिर को हटाने की योजना है जिसे पूरा नहीं होने दिया जायेगा। ग्रामीणों को जहां बसाया जाएगा वही पर मंदिर भी स्थापित करना होगा। उन्होंने झरिया विधानसभा में बसाए जाने पर जोर दिया। बैठक में एरिया सचिव मृणाल कांत सिंह, उमाकांत शाही, अमरजीत यादव, प्रमोद पाठक, संजय तिवारी तथा ग्रामीणों मे निर्मल पाण्डेय, भुयन राजभर, बिनोद, विशाल आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top