Advertisements

बरारी जंगल में छापा, बीस टन कोयला जब्त
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
बरारी आउटसोर्सिंग परियोजना के समीप जंगल में मंगलवार की रात सीआईएसएफ एवं जोरापोखर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लगभग 20 टन अवैध कोयला जब्त किया। टीम ने जब्त कोयले को कोलियरी प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया है।
बताते है के क्षेत्र के कोयला धंधेबाज आउटसोर्सिंग परियोजना से कोयला चोरी कर बोरी में भरकर पास के जंगल में छिपाकर रखा था। सूचना के बाद परियोजना प्रबंधन के निर्देश पर सीआईएसएफ ने पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की। टीम में प्रबंधक शांतनु शील, सोहेब अख्तर आदि थे।