बराकर नदी के तट पर स्टूडियो एवं जेरोक्स संघ टुंडी ने किया वनभोज 

Advertisements

बराकर नदी के तट पर स्टूडियो एवं जेरोक्स संघ टुंडी ने किया वनभोज

 

संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : स्टूडियो एवं जेरोक्स संघ टुंडी ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को बराकर नदी के तट पर नंदानाथ मंदिर के समीप मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया। यह आयोजन संघ के सदस्यों के बीच आपसी एकता, भाईचारे बनाए रखने में सफल रहा। कार्यक्रम में टुंडी क्षेत्र से काफी संख्या में व्यवसायी शामिल हुए। इस मौके पर नववर्ष के स्वागत के साथ-साथ मिलन समारोह में संघ की मजबूती और आने वाले वर्ष की प्राथमिकता पर भी चर्चा की गई। एकजुटता तथा सकारात्मक दिशा में सामूहिक प्रयासों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। वहीं संगठन को सक्रिय बनाने पर सभी सदस्यों ने एकमत होकर समर्थन जताया। अध्यक्ष शुकदेव महतो ने बताया कि आपसी भाईचारा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हम मिलकर आने वाले समय में संघ को नई ऊंचाइयों तक ले जायेंगे। साथ ही व्यवसायी वर्ग के बीच सामाजिक जुड़ाव को मजबूत किया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष शुकदेव महतो, सचिव परमानन्द कुमार, भाजपा नेता दिनेश प्रसाद साव, विवेकानंद तुरी, बीरबल राणा, महेन्द्र कुमार दास, धीरु कुमार, अजय कुमार साव, संजय रजवार, विजय मण्डल, प्रताप मण्डल, मुकेश दास, करण विश्वकर्मा, भीम राणा, डोमन प्रसाद महतो, बलराम महतो, फहीम अंसारी आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top