बोकारो स्टील सिटी में बनेगा थीम सिटी पार्क और टूरिस्ट डेस्टिनेशन

Advertisements

बोकारो स्टील सिटी में बनेगा थीम सिटी पार्क और टूरिस्ट डेस्टिनेशन

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद सांसद ढुलू महतो द्वारा लोकसभा में उठाए गए प्रश्न और सतत पहल के सकारात्मक परिणाम स्वरूप बोकारो स्टील सिटी में थीम सिटी पार्क एवं टूरिस्ट डेस्टिनेशन के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि इस पार्क को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत उद्यान, तालाब, जलप्रपात, पिकनिक स्पॉट, टावर क्लॉक सहित अनेक आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा, सौंदर्यीकरण और पर्यटकों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए जाएंगे।

इस परियोजना से बोकारो और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर सांसद ढुलू महतो ने कहा कि यह निर्णय बोकारो और पूरे झारखंड के लिए गर्व का विषय है। थीम सिटी पार्क एवं टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में बोकारो का विकास न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगा। सांसद ने केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी का आभार व्यक्त किया और इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए हर स्तर पर प्रयास करने का विश्वास दिया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top