
बोकारो पुलिस ने साइबर अपराधियों के अंततप्रांतीय गिरोह का किया पर्दाफाश
पकड़े गए तीन अपराधियों में टुंडी, जामताड़ा व कुल्टी का है रहने वाला है शामिल
डीजे न्यूज, बोकारो : बोकारो पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी गांव से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी मोबाइल कॉल के जरिए केवाईसी अपडेट और बैंक संबंधित जानकारी के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने अल सुबह चार बजे छापेमारी कर इन अपराधियों को पकड़ा।
चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ये अपराधी एक्सिस बैंक का डेटा चुराकर ग्राहकों को कॉल करते थे और केवाईसी अपडेट के बहाने बैंक की संवेदनशील जानकारी हासिल कर ठगी को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान :
सुबल दास (35 वर्ष)–नारायणपुर, जामताड़ा
सूरज दास (26 वर्ष –शहरपुरा (दक्षिणी), टुंडी, धनबाद
देवाशीष दास (29 वर्ष) – कुल्टी, पश्चिम बंगाल
बरामद सामान:
लैपटॉप और चार्जर
18 मोबाइल फोन
2 डायरी (जिसमें कई लोगों के कॉन्टैक्ट नंबर दर्ज हैं)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल, उनसे गहन पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।