
बोकारो मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सलियों के शव कड़ी सुरक्षा के बीच पैतृक गांव पीरटांड़ लाया गया, प्रशासन सतर्क
डीजे न्यूज, पीरटांड़/खुखरा, गिरिडीह : बोकारो जिले के जंगलों में रविवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों में से तीन की पहचान गिरिडीह जिले के पीरटांड़ और खुखरा क्षेत्र के रहने वालों के रूप में हुई है। मंगलवार देर शाम जब भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों नक्सलियों के शव गांव लाए गए, तो पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया, वहीं शवों को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मृत नक्सलियों में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के करण्दो गांव निवासी साहेब राम मांझी (जो 10 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली था) और महेश मांझी उर्फ मोटा, वहीं खुखरा थाना क्षेत्र के गंगाराम उर्फ पवन लंगड़ा शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
गौरतलब है कि यह मुठभेड़ बोकारो जिले के जंगलों में उस समय हुई थी जब सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन पर थे। इस दौरान 1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी समेत आठ नक्सली मारे गए थे। इस बड़ी कार्रवाई को झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त उपलब्धि माना जा रहा है।
घटना के बाद से पीरटांड़ और खुखरा क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।