Advertisements



बनियाहीर में स्कूटी को बचाने के चक्कर में ऑटो पलटा, चालक समेत आठ घायल 

डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद :
झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर हनुमानगढ़ी के समीप बुधवार को तेज रफ्तार स्कूटी को बचाने के दौरान एक ऑटो सवारी सहित सड़क पर पलट गया। ऑटो पलटते ही सड़क पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़कर ऑटो को सीधा किया और सवारियों को निकालकर एक दुकान में बैठाया।
ऑटो चालक बहादुर साव (55) को गंभीर चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने ऑटो में सवार घायल 7-8 लोगों समेत चालक को झरिया के एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सक ने इलाज के बाद चालक को धनबाद रेफर कर दिया। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
झरिया पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में लेकर झरिया थाना ले आई। ऑटो के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।



