Advertisements



बनियाहीर में गोफ बनने से दहशत
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर चार नंबर के पास रविवार को गढ्ढा हो गया। गड्ढे से गैस रिसाव होने लगी। परिणामस्वरूप सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी।सूचना पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क पर बेरिकेडिंग करवाया।
बीसीसीएल के लोदना एजीएम परवेज आलम अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गैस रिसाव स्थल पर बालू भराई करवाया।
