बनियाहीर हनुमानगढ़ी मंदिर में श्री हनुमत महायज्ञ का वार्षिकोत्सव शुरू

Advertisements

बनियाहीर हनुमानगढ़ी मंदिर में श्री हनुमत महायज्ञ का वार्षिकोत्सव शुरू
डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद :
झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में सोमवार से पांच दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ का 32वां वार्षिकोत्सव शुरू हुआ। इस अवसर पर 1001 कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्य यजमान विपिन मिश्रा और उनकी पत्नी आशा मिश्रा शामिल थीं। शोभा यात्रा में महिलाओं ने अपने सर पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया और जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे लगाए।
कलश यात्रा फुलारीबाग स्थित बूढ़ा बाबा मंदिर के कुएं से जल भरने के बाद लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़ होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। पुरोहित शशिकांत तिवारी ने बताया कि देवघर से आए रंजीत पाठक वेद पाठ और श्री राम चरित मानस पाठ करेंगे। पांच दिनों तक श्री राम कथा, यज्ञ और प्रवचन आयोजित किए जाएंगे।
श्री हनुमत महायज्ञ प्रियंका पांडे द्वारा कराया जा रहा है। इस अवसर पर अजय सिंह, विजय सिंह, कमल किशोर अग्रवाल, चंदन विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, सुजीत सिन्हा, अंकुर अग्रवाल, पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह, दिलीप भारती, अनिल कुमार सिन्हा और समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top