
बम बनाने में माहिर है बिरनी डकैती कांड में कतरास से गिरफ्तार सादिक
व्यवसायी सुरेश मोदी के आवास पर डकैती मेंं अब तक आधा दर्जन अपराधियों को जेल भेज चुकी पुलिस, सात अभी भी हैं बाहर
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी थाना क्षेत्र में व्यवसायी सुरेश मोदी के घर और दुकान में हुई भीषण डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस कांड में शामिल एक और कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान धनबाद जिला अंतर्गत कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह-गोपालपुर निवासी मो. अतीक के पुत्र सादिक उर्फ मुखिया के रूप में हुई है।
बुधवार को बिरनी थाना प्रभारी आकाश सिंह भारद्वाज ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अपराधी मो. सादिक बम बनाने में माहिर है। वर्ष 2008 में डकैती की योजना के दौरान बम तैयार करते समय उसका हाथ बम ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद डॉक्टरों को उसका हाथ काटना पड़ा था। इसके बावजूद वह लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था।
आपराधिक इतिहास
थाना प्रभारी ने बताया कि मो. सादिक के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल सात मामले दर्ज हैं। इनमें बाघमारा थाना में दो, कतरास थाना में दो, जयनगर थाना में एक, डुमरी थाना में एक और बालीडीह बोकारो थाना में एक मामला आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज है।
श्यामडीह-गोपालपुर से हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मो. सादिक अपने घर आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर मंगलवार को बिरनी थाना प्रभारी आकाश सिंह भारद्वाज और सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह-गोपालपुर में छापेमारी की। इस दौरान कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर बिरनी थाना लाया गया, जहां पूछताछ में उसने सुरेश मोदी के घर और दुकान में हुई डकैती में शामिल होने की बात कबूल की।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस डकैती कांड में अब तक छह अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
पुलिस टीम को सफलता
इस अभियान में बिरनी थाना प्रभारी आकाश सिंह भारद्वाज, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार और बिरनी थाना के रिजर्व गार्ड सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।