
बलियापुर सीओ ने किया नया प्राथमिक विद्यालय चिटाही का निरीक्षण, शिक्षा केंद्र संचालन की संभावनाओं का जायजा लिया
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
सीओ प्रवीण कुमार सिंह मंगलवार को परसबनिया पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय चिटाही पहुंचे। उन्होंने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। सीओ ने विद्यालय की भूमि की मापी, चारदीवारी निर्माण, भवन की मरम्मती, शौचालय की समुचित व्यवस्था, डिजिटल कक्षाओं के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण, पुस्तकालय की स्थापना तथा विद्युतापूर्ति की आवश्यकता को चिन्हित किया। निरीक्षण के क्रम में सीओ ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिक्षको को भी बच्चों की नियमित उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
मालूम हो कि बीआईटी सिंदरी के प्राध्यापक डॉ राहुल कुमार ने सामाजिक संस्था प्रयास इंडिया की ओर से नया प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा केंद्र संचालित करने के लिए सीओ को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में विद्यालय भवन की जर्जरावस्था , चारदीवारी नहीं होने , बिजली, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था नहीं होने का जिक्र किया गया था। इसी के आलोक में सीओ निरीक्षण करने पहुंचे थे।
मौके पर पंचायत के मुखिया राजाराम रजक, झामुमो नेता अशोक कुमार महतो, बीआईटी की प्राध्यापक डॉ राहुल कुमार, अजय कुमार, रामप्रसाद महतो, रंजीत निषाद, रंजीत श्रीवास्तव, विनोद मलिक आदि थे।