Advertisements



बलियापुर से नूनूडीह रवाना हुए भाकपा माले कार्यकर्ता
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद) :
भाकपा माले की ओर से नूनूडीह में आयोजित म ई दिवस समारोह में शामिल होने बलियापुर से दर्जनों कार्यकर्ता शनिवार को बाइक रैली के साथ नूनूडीह के लिए रवाना हुए। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व प्रखंड सचिव गणेश महतो कर रहे थे। बाइक रैली में काशीनाथ मंडल, दिलीप महतो, रामप्रसाद रजवार, देवाशीष पांडेय, आधर सहीस आदि थे।
