बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा स्वास्थ्य मेला पंचायत प्रतिनिधियों ने किया विरोध प्रखंड प्रमुख ने कहा-एक दिन मेला लगाने से स्वास्थ्य विभाग में सुधार नहीं होगा

Advertisements

बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा स्वास्थ्य मेला

पंचायत प्रतिनिधियों ने किया विरोध

प्रखंड प्रमुख ने कहा-एक दिन मेला लगाने से स्वास्थ्य विभाग में सुधार नहीं होगा

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 23 स्टॉल लगाए गए थे। प्रभारी चिकित्सक डॉ राहुल कुमार के अनुसार स्वास्थ्य मेला में 1000 से भी अधिक लोग स्वास्थ्य जांच हेतु पहुंचे थे। जिसमें से विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर पहुंचे 357 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई।  वहीं आयुष्मान कार्ड 16, डिजिटल कार्ड 13, परिवार नियोजन 20, मलेरिया 20, एचआईवी टेस्ट 30, दंत रोग 30, ट्यूबरक्लोसिस चार , बीपी शुगर 118, चर्म रोग 32, अंधापन 57 शामिल हैं।  जिसमें से पांच लोगों को चश्मा प्रदान किया गया। स्वास्थ्य मेला में डॉक्टर राहुल कुमार के अलावा डॉक्टर निशा रानी, डॉक्टर रीना बरनवाल समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं पारा कर्मी मौजूद थे।

पंचायत प्रतिनिधियों ने किया विरोध

बलियापुर की प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों तथा भाकपा माले कार्यकर्ताओं में विभाग के स्वास्थ्य मेला के इस कार्यक्रम को सिर्फ खाना पूर्ति बताया है। प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने कहा कि प्रखंड पंचायत समिति की हर बैठक में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली का मामला उठते रहा है। दो साल से बलियापुर स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि पाली में डॉक्टर नहीं बैठते हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें होती है। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारी से भी शिकायत की गई । लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ। प्रतिनिधियों ने कहा कि एक दिन मेला आयोजित होने से विभाग में सुधार नहीं हो जाएगा। उन्होंने बलियापुर स्वास्थ्य विभाग की अविलंब सुधार करते हुए डॉक्टर बहाली की मांग किया है। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख के साथ पंचायत समिति सदस्य हीरालाल मोदक, भोलानाथ महतो, चंदा देवी , तपन रजक, विधायक प्रतिनिधि देवाशीष पांडे, मुस्ताक आलम आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top