























































बलियापुर थाना में बैठे मृत अनीश के पिता व बहन

बलियापुर सड़क दुर्घटना: मारुति चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर-सिंदरी सड़क मार्ग पर बलियापुर थाना क्षेत्र के बीबीएम कॉलेज के पास शक्रवार को मारुति वैन व स्कूटी के बीच हुई टक्कर में चासनाला निवासी अनीश ओझा उर्फ सनी ओझा तथा उनकी मां रूबी देवी की मौत हो गई थी। इस घटना के मामले में मृतक के पिता चासनाला निवासी प्रभाकर ओझा की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारुति चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी चालक को ढूंढ रही है।
मालूम हो कि स्कूली बच्चों से भरी मारुति वैन ने स्कूटी सवार को जोरदार धक्का मार दिया था। जिससे स्कूटी चालक अनीश ओझा उर्फ सनी ओझा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पीछे बैठी उनकी मां रूबी देवी ने कुछ ही घंटे बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस सड़क दुर्घटना में मारुति चालक एवं कई स्कूली बच्चे भी जख्मी हो गए थे।
घटना के बाद जख्मी (अब मृत) रूबी देवी और जख्मी मारुति चालक को एक ही एंबुलेंस से इलाज हेतु शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल धनबाद ले जाया गया था। इधर पुलिस का कहना है कि अस्पताल जाने के बाद घायल मारुति चालक शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल से फरार हो गया और दूसरे जगह इलाज करवा रहा है। पुलिस चालक को तलाश रही है।



