
बलियापुर पुलिस ने फरार अभियुक्तों के घर पर चिपकाया इश्तहार
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर थाना में वर्ष 2021 में दर्ज एक मामले के नामजद अभियुक्त मोको गांव निवासी सुधीर बावरी और धना बावरी दोनों पिता लाल बावरी के फरारी को लेकर बलियापुर पुलिस ने आज मंगलवार को मोको स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनके दरवाजे के समक्ष इश्तहार चिपकाया।
आत्मसमर्पण करने की हिदायत
इश्तहार में दोनों अभियुक्तों को एक महीने के अंदर न्यायालय या फिर बलियापुर थाना में आत्मसमर्पण करने की हिदायत दी गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनकी फरारी के विरुद्ध कुर्की जप्ती हेतु कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की कार्रवाई
इस दौरान बलियापुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश होना होगा।