Advertisements


























































बलियापुर प्रमुख ने डीसी को दिया पत्र, ग्रामीण जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य की जांच करने की मांग

डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद):
बलियापुर की प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने बलियापुर प्रखंड क्षेत्र में मेघा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य में संवेदक पर मनमानी एवं अनियमितता का आरोप लगाते डीसी को पत्र दिया है। पत्र में जांच की मांग करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा है कि सिंदूरपुर पंचायत, बड़ादाहा, कुसमाटाड़, सुरुंगा एवं आमझर पंचायत के कई गांव में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा नहीं किया है। वहीं नल जल योजना के लिए अनेक घरों में कनेक्शन भी अभी तक नहीं दिया गया है। दोलाबड़ पंचायत के कई गांव में अभी तक योजना का पानी भी नहीं पहुंच पाया है। प्रखंड प्रमुख ने इसके लिए योजना के संवेदक श्रीराम ईपीसी कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है।



