

















































बलियापुर मोहनपुर गांव में बाइक चोरी की घटना

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : क्षेत्र के मोहनपुर गांव के दिनेश कुमार महतो की स्प्लेंडर प्लस बाइक आज शनिवार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस संबंध में उन्होंने थाना प्रभारी बलियापुर को लिखित शिकायत की है।
शिकायत में बताया गया घटना का विवरण
दिनेश कुमार महतो ने अपनी शिकायत में बताया कि वह आज गांव के ही सुनील महतो के घर व्यक्तिगत काम से बाइक से गया था। उसने अपने बाइक को उनके द्वार के समक्ष खड़ी कर उनके घर पर गया था। जब वह अपनी बाइक के पास पहुंचा, तो उसकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बावजूद उनकी बाइक का कोई पता नहीं चला।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस ने दिनेश कुमार महतो की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अब इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उम्मीद कर रही है कि जल्द ही बाइक चोर को पकड़ लिया जाएगा और बाइक बरामद कर ली जाएगी।



