Advertisements























































बलियापुर में याद किए ग ए राजनीति के संत पूर्व सांसद एके राय

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
धनबाद कोयलांचल के प्रख्यात मजदूर नेता व मार्क्सवादी चिंतक पूर्व सांसद स्वर्गीय एके राय की छठी स्मृति दिवस पर सोमवार को किसान संग्राम समिति कार्यालय बलियापुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भाकपा माले के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने पूर्व सांसद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर प्रखंड सचिव गणेश महतो, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव काशीनाथ मंडल, देवाशीष पांडेय, संतोष रवानी, अविनाश महतो, रघुनंदन सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, श्यामल सरकार, सुबल महतो, दिलीप महतो, शेख छोटू आदि थे।



